22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू सांसद व पूर्व सीएस सहित सैकड़ों घरों में घुसा पानी

पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की रात से ही मूसलाधार बारिश शुरू हुई.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की रात से ही मूसलाधार बारिश शुरू हुई. बुधवार को सुबह करीब नौ बजे तक बारिश होती रही. तेज बारिश ने कहर बरपाया. कोयल, अमानत सहित जिले की छोटी-बड़ी सभी नदियां उफान पर रही. कई जगहों पर पुलिया के उपर से पानी के तेज बहाव होने के कारण कई इलाकों का संपर्क टूट गया. जिले में कई जगहों पर जल जमाव से आवागमन बाधित रहा और लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया. इस तरह जिलेवासी मंगलवार की रात से ही परेशान रहे.घर में पानी प्रवेश करने के कारण कई लोगों को काफी क्षति उठानी पड़ी. घर में रखा खाद्य सामग्री व अन्य सामान पानी में बरबाद हो गया. घर में पानी घुसने की वजह से कई लोगों के घरों में भोजन तक नहीं बन पाया. तेज बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. कई जगहों पर बिजली के पोल व तार गिर गये. इस वजह से जिले में करीब 10 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी इलाके के आधे से अधिक मुहल्ले में तेज बारिश ने तबाही मचायी. बारिश के कहर से पलामू के सांसद वीडी राम व पूर्व सिविल सर्जन डा कामेंद्र सिंह भी अछूता नहीं रहे. शहर के पुलिस लाइन रोड से सटे शांतिपूरी मुहल्ला में सांसद का आवास है. वह किराये के मकान में रहते हैं. यह रिहायसी इलाका है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

पुलिस लाइन रोड में पानी के तेज बहाव से फंसी कार, यातायात प्रभावित

पिछले 18 घंटों से लगातार बारिश होने के कारण शहर के मुख्य मार्ग पुलिस लाइन रोड में पानी का तेज बहाव होने से करीब पांच घंटे तक यातायात बाधित रहा. सुबह में शिव मंदिर के पास पानी के तेज बहाव से कार फंस गयी. दोपहर करीब एक बजे के बाद किसी तरह उसे निकाला गया. स्कूटी, टोटो, टेंपो सहित अन्य छोटे वाहन भी पानी में फंस जा रहे थे. इस कारण छोटे वाहनों का परिचालन ठप रहा. सड़क पर करीब तीन फीट से अधिक तेज रफ्तार में पानी का बहाव हो रहा था.लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. इस्कान कार्यालय, कृष्ण बिहारी पांडेय के आवासीय परिसर से सड़क पर पानी का बहाव हो रहा था. अधिवक्ता सतीशचंद्र महतो, शिव मंदिर, शिवाजी पांडेय, श्री हेल्थ केयर, सर्विसिंग सेंटर, डा पीएल पांडेय का जांच घर, सुनील गुप्ता सहित कई लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया.

निमियां नहर रोड में पानी का तेज बहाव

शहर के वार्ड संख्या तीन निमियां के नहर रोड मुहल्ला में बारिश के कारण पानी का तेज बहाव होने से कई लोगों के घर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस कारण लोग काफी परेशान रहे. मालूम हो कि सिंचाई नहर को कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इसके अलावा नहर को भर दिया गया है. इस वजह से जब तेज बारिश होती है, तो पानी लोगों के घर में प्रवेश कर जाता है.बुधवार की सुबह में विकास किराना दुकान, दुर्गा मंडप के अलावा विनोद सिंह, विजय सिंह, राजेश्वर चंद्रवंशी, शालिग्राम पांडेय सहित कई लोगों के घरों से होकर सड़क का पानी बह रहा था. मुहल्ले के विजय सिंह, राजेश्वर सिह, मनोज चंद्रवंशी, रामकुमार महतो, सतीश, गुडल आदि ने अवरुद्ध किये गये नगर को सफाई किया. इसके बाद पानी की निकासी नहर मार्ग से होने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel