23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलडीह गांव में निकली जलयात्रा

बुधवार को श्री संकट मोचन पंचमुखी हनुमान व शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रखंड के मंगलडीह गांव में भव्य जलयात्रा का आयोजन किया गया.

हुसैनाबाद. बुधवार को श्री संकट मोचन पंचमुखी हनुमान व शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रखंड के मंगलडीह गांव में भव्य जलयात्रा का आयोजन किया गया. जलयात्रा की शुरुआत गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर परिसर से की गयी. ढोल-बाजे के साथ जलयात्रा में शामिल लोग मंगलडीह, बुधुवा, जपला-दंगवार मुख्य पथ होते हुए बुधुवा स्थित सोन नदी पहुंचे. जहां यज्ञाचार्य रमाकांत तिवारी, कृष्णा उपाध्याय, संतोष उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की प्रक्रिया पूरी की. जय श्री राम, जय हनुमान, हर-हर महादेव की जयघोष करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचे. यहां विधिवत पूजन की गयी. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को महा भंडारा के साथ अनुष्ठान का समापन होगा. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, रामचंद्र शर्मा, बिजेश्वर विश्वकर्मा, नागेद्र सिंह, मनोज पासवान, प्रीतम सिंह, बीरा शर्मा, अजय शर्मा, प्रभु विश्वकर्मा, दिलीप पासवान, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, प्रेम सिंह, गौतम सागर, लाखमनी देवी, प्रभा देवी, सरोज देवी, रीना देवी, सविता देवी, मंजू देवी, पूजा देवी, आकाश कुमार, विकास शर्मा गोलू, प्रेम सागर अनुराग, मुखराम शर्मा, गुड्डू शर्मा, बंशी शर्मा, हरिहर शर्मा, बाबूलाल शर्मा, नंदकिशोर अक्षय राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel